Tuesday, December 23, 2008

शहीदों को श्रद्धांजलि


मुंबई हमलो के बाद पुरे हिंदुस्तान में शहीदों को श्रद्धांजलि देने की उमंग पुरे भारत में फैली जो की एक बहुत अच्छी बात थी लेकिन..............

क्या केवल मोमबत्तीया जला देना काफी है क्या केवल मोमबत्ती जलने मात्र से शहीदों की आत्मा को शान्ति मिलेगी जिस देश की रक्षा के लिए वो शहीद हुए आज वहा सुरक्षा के नाम पर केवल आज भी खाना पूर्ति हुई है

शायद इस के लिए भी हमें सड़क पर उतरना होगा..........

5 comments:

bijnior district said...

हिदीं लिखाडि़यों की दुनिया मे आपका स्वागत। अच्छा लिंखे। बढि़या लिखे। हा्र्दिक शुभकामनांए।

एक अनुरोध कृपया सैंटिंग मं जाकर वर्ड वैरिफिकेशन हटा दें।

Prakash Badal said...

स्वागत है आपका। आपका चिटठाजगत में अच्छी जानकारी बाँटने का सिलसिला शुरू हो।

संगीता पुरी said...

बहुत सुंदर...आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है.....आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे .....हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

Manoj Kumar Soni said...

सच कहा है
बहुत ... बहुत .. बहुत अच्छा लिखा है
हिन्दी चिठ्ठा विश्व में स्वागत है
टेम्पलेट अच्छा चुना है. थोडा टूल्स लगाकर सजा ले .
कृपया वर्ड वेरिफ़िकेशन हटा दें .(हटाने के लिये देखे http://www.manojsoni.co.nr )
कृपया मेरा भी ब्लाग देखे और टिप्पणी दे
http://www.manojsoni.co.nr और http://www.lifeplan.co.nr

रचना गौड़ ’भारती’ said...

भावों की अभिव्यक्ति मन को सुकुन पहुंचाती है।
लिखते रहि‌ए लिखने वालों की मंज़िल यही है ।
कविता,गज़ल और शेर के लि‌ए मेरे ब्लोग पर स्वागत है ।
मेरे द्वारा संपादित पत्रिका देखें
www.zindagilive08.blogspot.com
आर्ट के लि‌ए देखें
www.chitrasansar.blogspot.com